चरथावल (मुजफ्फरनगर)। कसितारा गांव निवासी किशोरी स्वाति (17) और बालक प्रियांशु (12) के शव एक भट्ठे के पास पानी से भरे गड्ढ़े में पड़े मिले है। दोनों बुधवार की शाम को पशुओं का चारा लेने गए थे। पुलिस ने मौत का कारण जाने के लिए शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
कसितारा गांव में बुधवार की शाम किशोरी स्वाति (17) पुत्री तुलसीराम और प्रियांशु (12) पुत्र जनेश्वर घर से चारा लेने गए थे। कई घंटे तक घर नहीं पहुंचे तो परिजनों तलाश शुरू की। रात करीब 10 बजे दोनों बेसुध हालत में गांव के नजदीक एक भट्ठे के पास पानी से भरे गड्ढ़े में पड़े मिले है। पुलिस ने मौके पहुंचकर दोनों को सीएचसी भिजवाया। डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस का कहना है कि दोनों की मौत पानी में डूबकर होना प्रतीत हो रही है। पुलिस ने शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है।
थाना प्रभारी अभिजीत कुमार ने बताया कि अभी घटना के कारणों का पता लगाया जा रहा है। मौत का सही कारण के लिए पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।
मुजफ्फरनगर। इस बार पुलिस ने बड़े डीजे वाली कावड़ को शहर में घुसने पर प्रतिबंध लगा है। बुधवार की रात कई बड़े डीजे वाली कावड़ रामपुर तिराहे पर पहुंचे और उसके संचालकों ने शहर में ले जाने का प्रयास किया। अधिकारियों के मना करने पर कांवड़िए धरना देकर बैठ गए। डेढ़ घंटे बाद समझाने पर ही माने।
बुधवार की रात कई बड़े डीजे वाली कावड़ रामपुर तिराहे पर पहुंची थी। एसएसपी संजीव सुमन, एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने भारी पुलिस बल के साथ मिलकर कावड़ डीजे को शहर में जाने से मना कर दिया। इस पर कावड़िया धरना देकर बैठ गए। डेढ़ घंटे की जद्दोजहद के बाद डीजे दिल्ली हाईवे बायपास मार्ग से ले जाए गए। एसएससी संजीव सुमन ने कहा 16 फीट ऊंचाई और 16 फीट चौड़ाई वाले डीजे कावड़ शहर के अंदर से जाएंगे।