पुरकाजी(मुजफ्फरनगर)। कस्बे में बुधवार की सुबह हुए सड़क हादसे में हरिद्वार जा रहे मेरठ के भीम नगर निवासी कांवड़िये और उसके तीन साल के पुत्र की मौत हो गई। घायल पत्नी और एक रिश्तेदार युवती का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

मेरठ के भीम नगर निवासी सुमित अपनी पत्नी, तीन वर्षीय बेटे आरव और एक अन्य रिश्तेदार युवती प्रेरणा के साथ बाइक से हरिद्वार जा रहे थे। रास्ते में बुधवार तड़के उनकी बाइक पुरकाजी बाईपास के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें चारों घायल हो गए। मौके पर पहुंची पुलिस ने दंपती को जिला अस्पताल और आरव व प्रेरणा को पुरकाजी अस्पताल में भर्ती कराया। गम्भीर हालत के चलते आरव और प्रेरणा को भी पुरकाजी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से चारों घायलों को मेरठ रेफर कर दिया गया। बुधवार दोपहर आरव की मौत हो गई। शाम को सुमित ने भी दम तोड़ दिया। पुलिस ने घटना की पुष्टि की है।

छपार। शहर कोतवाली क्षेत्र के गांव सादपुर निवासी शिवम अपने दो साथियों के साथ मंगलवार की रात बरला में कांवड़ देखने गया था। बरला ओवर ब्रिज के पास सामने से आ रही बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। इस हादसे में तीनों युवक घायल हो गए। शिवम को मेरठ रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई।