मुज़फ्फरनगर। पहाड़ी व मैदानी क्षेत्रो मे पिछले 4 दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात ने जहाँ जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है तो वही अब पुरकाजी व मोरना खादर क्षेत्र में बाढ़ का खतरा मंडराने लगा है। बरसात के कारण सलोनी नदी का जैसे जैसे जल स्तर बढ़ रहा है वैसे वैसे नदी के आसपास के गांव जलमग्न हो गए है एवं सड़के पर पूरी तरह पानी आ गया और पानी आने के कारण आसपास के गाँवो का सम्पर्क टूट गया गया है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा दौरा किया गया और बाढ़ चौकियो को अलर्ट रहने के लिए निर्देशित किया गया है साथ ही बाढ़ प्रभावित गांव के लगभग 20 परिवारों को अन्य गांव मे शिफ्ट किया गया है। बाढ़ के पानी से लगभग 50 गांव प्रभावित बताये जा रहे है।
दरअसल पहाड़ो पर पिछले कई दिनों से लगातार हो रही मूसलाधार बरसात के कारण नदियाँ व नहरे उफान पर है नदियों का जलस्तर खतरे के निशान को पार कर चूका है। मुज़फ्फरनगर जनपद के पुरकाजी व मोरना के खादर क्षेत्र से गुजर रही सलोनी नदी भी उफान पर है जिस कारण इन गाँवो मे बाढ़ के हालात बन गए है। पुरकाजी-खादर क्षेत्र का गांव शेरपुर बाढ़ की चपेट मे आ गया है जिसकी सड़के पूरी तरह जलमग्न हो गयी है और गांव मे पानी घुस गया है इतना ही नहीं गाँव भैंसलीवाला, बढ़िवाला के किनारो पर बसी झोपडीयो मे पानी आ गया है जिस कारण अब क्षेत्र के लोगो को बाढ़ का खतरा सताने लगा है।
बाढ़ के खतरे को भापते हुए जिला प्रशासन भी अलर्ट मोड़ पर आ गया है जिसके चलते अपर जिला अधिकारी वित्त एवं राजस्व गजेंद्र सिंह द्वारा बाढ़ प्रभावित क्षेत्रो का दौरा किया गया और क्षेत्र के लोगो को हर तरह की मदद का आश्वासन दिया साथ ही गाँवो मे नाव की व्यवस्था व डॉक्टर की टीम व अन्य व्यवस्था का इंतजाम करा दिया गया है।
एडीएम वित्त एवं राजस्व द्वारा सभी बाढ़ चौकियो को अलर्ट कर दिया गया है और सभी बाढ़ चौकियो पर सभी तरह की व्यवस्था की गयी है। जिन गाँवो मे पानी आ गया है उन गाँवो के लोगो को सुरक्षित स्थान पर लाने का प्रयास किया जा रहा है साथ ही एक गांव के 20 परिवारो को बाढ़ प्रभावित क्षेत्र से निकालकर अन्य सुरक्षित स्थान पर बसा दिया है।
इस बाढ़ की जद मे पुरकाजी-खादर के गांव भैंसलीवाला, चाणचक, अमलावला, शादरा, पांचाली, राजकलपुर, शेरपुर, फरकपुर, सांगड़ी और मोरना क्षेत्र के गांव मजलिसपुर तौफिर, महाराजनगर, सिताबपुरी, खैरनगर व बिहारगढ़ समेत लगभग 50 गांव आ रहे है।