मुजफ्फरनगर, पुरकाजी। गांव मांडला में शनिवार को गांव के बाहर बने तालाब में गांव के ही 55 वर्षीय धीर सिंह का शव उतराता हुआ मिला। जानकाते ही गांव में सनसनी फैल गयी। शरीर पर चोट के निशान पाए गए। परिजनों का कहना है कि हत्या करके शव को तालाब में फेंका है। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। धीर सिंह के पुत्र ने हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
मांडला गांव निवासी धीर सिंह ने गांव के ही एक व्यक्ति की जमीन ठेके पर ले रखी है। शनिवार को उसका शव खेत के पास ही बने तालाब में मिला। उसके सिर पर चोट के निशान थे। जानकारी मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर परिजनों व आस पास खेतों पर काम कर रहे लोगों से पूछताछ की। ग्रामीणों ने बताया कि मृतक ने तालाब के पास ही एक किसान की जमीन ठेके पर ले रखी थी। वह अक्सर खेत पर आता रहता था। पुलिस ने धीर सिंह के पुत्र रविंद्र की तहरीर पर अज्ञात में हत्या की रिपोर्ट दर्ज की है।