मुजफ्फरनगर/छपार। हरियाणा के नूंह क्षेत्र में हिंसा और जुमे के दिन ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे के आदेश के मद्देनजर जिले में पुलिस और खुफिया विभाग सतर्क रहा। जुमे की नमाज के दौरान विशेष तौर पर सतर्कता बरती गई। पुलिस अधिकारी भी भ्रमण पर रहे।
कई दिन पहले हरियाणा के नूंह में हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस अधिकारी लगातार जिले के माहौल पर नजर रख रहे है। शुक्रवार को कोर्ट के आदेश पर वाराणसी की ज्ञानव्यापी मस्जिद में सर्वे शुरू हुआ है। दोनों मामलों को देखते हुए एसएसपी संजीव सुमन ने जिला पुलिस और खुफिया विभाग को सतर्क रहने के आदेश दिए थे। इसी के चलते शुक्रवार को जुमे की नमाज के दौरान पुलिस ने विशेष सतर्कता बरती।
सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष विक्रम सिंह ने शहर कोतवाली प्रभारी महावीर सिंह के साथ नगरीय क्षेत्र में भ्रमण किया। सभी चौराहों पर पुलिस बल तैनात रहा। उधर, छपार में जुमे की नमाज के समय सभी मस्जिदों के आसपास पुलिस तैनात रही।