मुजफ्फरनगर। चांद पर चंद्रयान- 3 की सफल लैंडिंग होने पर शहर के बाजार पटाखों की आवाज से गूंज उठे। मिठाई खिलाकर खुशी जाहिर की।
टाउन हॉल में जिला पंचायत सदस्य प्रवीण कुमार के साथ भगवती और झांसी रानी मार्किट के व्यापारियों ने आतिशबाजी की। व्यापारी किशोर कुमार गोयल, विक्की, अनुपम, कपिल सैनी, ब्रजमोहन, पवन, शेखर, सत्यम, अंकुर, राहुल, सचिन गर्ग, नितिन गर्ग, छोटू अनेजा ने देशभक्ति नारों के साथ एक दूसरे को मिठाई खिलाई। उधर, चौधरी चरण सिंह मार्किट के सभी व्यापारियों ने जश्न मनाया। निधिश राज गर्ग, सुरेश, अंजना, विजेंद्र, मयंक, मुकेश, अजय समेत अन्य व्यापारियों ने भी पटाखे छुडाएं और एक दूसरे को मिठाई खिलाई।
जिला परिषद दवा बाजार में चंद्रयान की कामयाबी पर बम फूटे और आतिशबाजी हुई। वरिष्ठ दवा व्यापारी सुधीर मुटरेजा ने केक काटकर वैज्ञानिकों को बधाई दी। भारत माता की जय के नारे लगाए गए। मनीष कुमार, दिव्य प्रताप सिंह राणा, अभिषेक, सात्विक शर्मा, शिवम सैनी, निशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे। आंदोलन जन कल्याण के संयोजक प्रमोद कुमार ने खुशी जताई।
खतौली। तिसंग मंडल के सेक्टर कैलावड़ा कलां में खुशी मनाई। बूथ अध्यक्ष सुधीर कुमार सैनी, संदीप कुमार, संजय कुमार, अमन सैनी, सोनू सैनी, मोनू कुमार, सैक्टर संयोजक रोहताश सैनी, गुड्डू सिंह, जगदीश सैनी उपस्थित रहे।