मुजफ्फरनगर/बुढ़ाना/खतौली/जानसठ। शिक्षण संस्थाओं में बच्चों को लाइव प्रसारण दिखाया गया। डीआईओएस डॉ. धर्मेंद्र कुमार ने सनातन धर्म इंटर कॉलेज मीरापुर, सुखनलाल गल्र्स इंटर कॉलेज मीरापुर और बीएसए शुभम शुक्ला ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय नगर क्षेत्र लाइव प्रसारण देखा। शहर के डीएवी इंटर कॉलेज, एसडी इंटर कॉलेज, जैन कन्या इंटर कॉलेज, इस्लामिया इंटर कॉलेज, राखी पब्लिक स्कूल सोंहजनी तगान में खुशी मनाई गई। स्कूलों में तिरंगा लहराया।
जानसठ के डीएवी इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य समुद्र सेन उप प्रधानाचार्य संजय कुमार पंत, जितेंद्र प्रसाद, देवदत्त कुमार, अशोक कुमार, खतौली के कुंदकुंद जैन इंटर कॉलेज में प्रधानाचार्य अनुराग जैन , सुधीर पांडे, मदन गोपाल, अजय जैन, कुलदीप, चंदन, प्रमोद मोतला मौजूद रहे। बुढ़ाना कस्बे के छोटे बाजार में व्यापारी नेता राजेश संगल के प्रतिष्ठान पर व्यापारियों व ग्राहकों ने टीवी पर चन्द्रयान-3 की सफल लैंडिंग का नजारा देखा। चेयरपर्सन उमा त्यागी और पूर्व चेयरमैन जितेंद्र त्यागी के आवास पर मिठाई बांटकर खुशी मनाई। मंदिर ठाकुर द्वारा में मानस नमन समिति द्वारा संचालित संस्कार-पथ का आयोजन किया गया। अमित भटनागर, गोल्डी, विशेष गोयल, राजेश बंसल का सहयोग रहा। सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज में यज्ञ किया गया। प्रधानाचार्य कौशल आर्य, मनीषा आर्य, शगुन सैनी, रेखा शर्मा, अर्चना वर्मा, रूबी गुप्ता, नीरज शर्मा, भोपाल सैनी, सारिका शर्मा मौजूद रहे। किड्जी स्कूल में डायरेक्टर चारु भारद्वाज ने बच्चों को जानकारी दी।