मुजफ्फरनगर। नगर पालिका में बकाया भुगतान को लेकर ठेकेदारों ने ईओ आवास पर हंगामा किया। चेयरपर्सन के निर्देश पर ईओ ने ठेकेदारों को करीब दो करोड़ रुपये का भुगतान जारी कर दिया।
निर्माण विभाग में ठेकेदारों ने निर्माण कार्य सम्पन्न होने की रिपोर्ट प्रेषित कर भुगतान की मांग की। आरोप है कि इसको लगातार लटकाया जाता रहा था। करीब नौ महीने से ठेकेदार अपने कार्य का भुगतान पालिका प्रशासन से मांग रहे हैं। बृहस्पतिवार की रात परेशान ठेकेदार ईओ के आवास पर पहुंचे और भुगतान लटकाए जाने की वजह पूछी। ठेकेदारों और ईओ के बीच बहस हुई। रात में ही ठेकेदारों के आचरण की शिकायत लेकर ईओ हेमराज सिंह चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप के पास गए और अपनी बात रखी।
उन्होंने ईओ को ठेकेदारों को भुगतान जारी करने के निर्देश दिये। ईओ हेमराज सिंह शुक्रवार को कार्यालय खुलते ही पालिका के लेखा विभाग में पहुंचे और ठेकेदारों को भुगतान कराया।