शामली। सिंभालका-कु़ड़ाना और लिलौन के किसानों का बेमियादी धरना और कुड़ाना के किसान जयपाल सिंह की भूख हड़ताल शुक्रवार को भी जारी रही। शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय पर किसानों ने काली पट्टी बांधकर शुक्रवार शाम शहर में पैदल मार्च निकाला और गुरुद्वारा तिराहा पर सांकेतिक जाम लगाया। इसके बाद शामली गन्ना सहकारी समिति में किसानों से वार्ता करने पहुंचे सदर नायब तहसीलदार से धरना स्थल पर डीएम रविंद्र कुमार सिंह को बुलाने की मांग की।

शुक्रवार को शामली गन्ना समिति कार्यालय पर सिंभालका, लिलौन और कुड़ाना के किसानों का बेमियादी धरना जारी रहा। शाम पांच बजे शामली गन्ना समिति कार्यालय से किसानों ने काली पट्टी बांधकर एक पैदल मार्च निकाला। शहर के मिल रोड, शामली नगर पालिका परिषद, अग्रसेन पार्क, हनुमान रोड, शिव चौक, धीमान पुरा रोड, होते हुए गुरुद्वारा तिराहा पर पहुंचे और सांकेतिक जाम लगाया। इसके बाद वहां से पैदल मार्च वापस शामली गन्ना सहकारी समिति कार्यालय में बेमियादी धरना में तब्दील होगया। बेमियादी धरने में जयपाल सिंह कुड़ाना की भूख हड़ताल आज भी जारी रही।

धरना स्थल पर नायब तहसीलदार सदर धरना स्थल पर वार्ता करने पहुंचे। किसानों ने धरना स्थल पर डीएम रविंद कुमार सिंह को बुलाने की मांग की। इस मौके पर शामली गन्ना समिति के सचिव मुकेश राठी, कालखंडे खाप के चौधरी संजय कालखंडे, संजीव लिलौन, मैनपाल गुर्जर, धर्मवीर सिंह लिलौन, रामपाल सिंह, देशपाल राणा, जितेंद्र , संजीव, देवानंद, विनय कुमार, मनोज भैसवाल आदि मौजूद रहे।