मुजफ्फरनगर। सिविल बार एसोसिएशन ने हापुड़ में लाठीचार्ज के विरोध में वकीलों ने न्यायिक कार्यों से विरत रहकर प्रदर्शन किया। महासचिव विजेंद्र मलिक के नेतृत्व में वकीलों ने केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान और प्रदेश के राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल का घेराव कर उनके समक्ष मांगें रखीं। हापुड़ के डीएम, एसपी का तबादला और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मुकदमा कायम कर गिरफ्तारी की मांग प्रमुख है।
मुजफ्फरनगर में वकीलों ने किया केंद्रीय मंत्री संजीव बालियान व कपिल देव अग्रवाल का घेराव, जमकर नारेबाजी, दोनों मंत्रियों ने दिलाया ये भरोसा @drsanjeevbalyan@KapilDevBjp #Sanjeevbaliyan #kapildevagarwal #Hapurlathichargecase #Muzaffarnagarnews pic.twitter.com/M248QCrE5X
— ASB NEWS INDIA (@asbnewsindia) September 2, 2023
शुक्रवार को सिविल बार संघ के प्रांगण में वकील एकत्र हुए। महासचिव विजेंद्र मलिक ने कहा कि हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज के विरोध में पुलिस की ज्यादती को लेकर अधिवक्ता आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने मंत्रियों से घायल अधिवक्ताओं को मुआवजा दिलाने और प्रदेश भर में दर्ज मुकदमों को वापस कराने की मांग की।
प्रदर्शनकारियों को मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा सरकार ने इस मामले में कमेटी गठित की है। पूरी तरह जांच निष्पक्ष होगी। किसी निर्दोष अधिवक्ताओं के साथ नाइंसाफी नहीं होगी।
केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. संजीव बालियान ने भरोसा दिया जांच में जो भी अधिकारी दोषी होगा, बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिवक्ताओं से शांति बनाए रखने की अपील की। प्रदर्शन करने वालों में प्रेमदत्त त्यागी, श्यामवीर बालियान, प्रवीण खोखर, रविंद्र सहरावत, मन्नू मलिक, राकेश पाल, सुधीर गुप्ता, प्रदीप मलिक, शिवम त्यागी, मुनव्वर, सौरभ पंवार, दीपा, मीनू कश्यप, विक्रांत मलिक आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।