मुजफ्फरनगर। दिल्ली निवासी युवती के साथ नई मंडी कोतवाली के एक गांव निवासी युवक ने रेलवे का फर्जी दरोगा बन कर निकाह कर लिया। पीड़िता से ट्रेनिंग के नाम पर साढ़े लाख रुपये भी ठग लिए और दूसरी युवती से शादी कर ली। पीड़िता कार्रवाई की मांग कर अधिकारियों के कार्यालय के चक्कर काट रही है।

जेजे कॉलोनी दिल्ली निवासी पीड़िता की शादी कम आयु में हो गई थी। एक बेटा होने के बाद पति से किसी कारणवश तलाक हो गया था। मायके में रहकर बेटे की पढ़ाई के लिए उसने नौकरी शुरू कर दी थी। कुछ दिन उसी मकान में नई मंडी कोतवाली मुजफ्फरनगर निवासी एक युवक किराए पर रहने आया। वह वर्दी पहन कर आता था और खुद को रेलवे हरियाणा में इंस्पेक्टर बताया था।

उसने पीड़िता को अपना आइकार्ड भी दिखाया था। दोनों में बातचीत शुरु हुई तो परिजनों ने मुस्लिम रिति रिवाज के अनुसार 2022 में उनका निकाह कर दिया। इसके बाद पति ने ट्रेनिंग के नाम पर उससे साढ़े चार लाख रुपये ले लिए और कहा कि ट्रेनिंग पूरी होने पर वेतन मिलने पर मिलने वाले रुपये वह बेटे के नाम करेगा।

ससुर भी पीड़िता पर गंदी नजर रखता था। जानकारी मिली कि पति के भी दूसरी महिला से संबंध थे। शिकायत करने पर ससुराल वालों ने उसकी एक न सुनी। बल्कि युवक की दूसरी शादी कर दी। तब पूछताछ व जांच पड़ताल करने पर जानकारी मिली कि युवक ने सब कुछ झूठ बोला था। उसका पति अब उसे धमकी दे रहा है। पीड़िता का कहना था कि यहां वह लगभग पांच बार आकर अफसरों से मिली, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई।