मुजफ्फरनगर। मोहल्ला खालापार में बृहस्पतिवार दोपहर मामूली विवाद में युवक के पेट में छुरी घोंप दी गई, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।
शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला खालापार के 40 फुटा रोड निवासी शाहिद की बृहस्पतिवार दोपहर मोहल्ले के ही एक युवक से किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। आरोप है कि युवक ने कुछ देर बाद घर से छुरी लाकर सड़क किनारे खड़े शाहिद के पेट में घोंप दी, जिससे उसकी आंतें बाहर आ गईं। लहूलुहान शाहिद वहीं गिर पड़ा, जिसके बाद आरोपी धमकी देते हुए वहां से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन तत्काल घायल युवक को जिला अस्पताल ले गए, जहां प्राथमिक उपचार देने के बाद उसे नाजुक हालत में मेरठ रेफर कर दिया गया है। संवाद