सहारनपुर. भारत सरकार की आयुष्मान भारत योजना काफी लाभदायक साबित हुई है. योजना के अंतर्गत लाभार्थी को सरकार द्वारा पांच लाख रुपए तक के इलाज हेतु आर्थिक सहायता मिलती है. अब सरकार द्वारा पीएचएस राशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाये जाएंगे. इसके लिए 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाया जाएगा.
आयुष्मान भारत योजना के नोडल अधिकारी डॉक्टर धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा पीएचएसराशन कार्ड धारकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जाएंगे. उन्होंने बताया कि 17 सितंबर से आयुष्मान भवः कार्यक्रम के अंतर्गत अभियान चलाकर लाभार्थी व्यक्तियों के पंजीकरण किए जाएंगे. इसके लिए आशा बहनें व पंचायत सहायक नियुक्त किए जाएंगे.
डॉ. धर्मवीर सिंह ने बताया कि सरकार द्वारा जारी इस योजना के अंतर्गत पीएचएस राशन कार्ड लाभार्थियों के आयुष्मान कार्ड बनेंगे. उन्होंने बताया कि जिस राशन कार्ड में परिवार के 6 या उससे अधिक सदस्य होंगे, उन्हें ही इस योजना में शामिल किया जाएगा. 6 सदस्यों से कम राशन कार्ड धारकों को सरकार द्वारा इस योजना से बाहर रखा गया है.
You May Like