मुजफ्फरनगर के बुढ़ाना में ट्यूबवैल पर पशुओं को नहला रही महिला की करंट की चपेट में आने से मौत हो गई। कस्बे में गम का माहौल है। परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इन्कार कर दिया।

कस्बे की सफीपुर पट्टी चंधेडी रोड की रहने वाली शकीला (45) शुक्रवार को नजदीक में ट्यूबवैल पर अपने पशुओं को नहला रही थी। इसी दौरान हाई वोल्टेज लाइन का तार टूटकर पानी की नाली में गिर गया। तार में करंट प्रवाहित होने से पशु नहला रही शकीला करंट की चपेट में आ गई। हादसे में वह गंभीर झुलस गई। परिजन और मोहल्ले के लोग घटनास्थल पर पहुंच गए। अचेत अवस्था में महिला को कस्बे के निजी चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया। चिकित्सालय में चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस को परिजनों ने मृतक महिला का पोस्टमार्टम करवाने से मना कर दिया। लोगों ने विद्युत निगम के अधिकारियों से एचटी लाइन वहां से हटवाने और जर्जर तार बदलवाने की मांग की। जिला पंचायत सदस्य गज्जू पठान पीड़ित परिवार को सांत्वना देने पहुंचे।