
शामली। कांधला में कई दिन से बुखार से पीड़ित पांच वर्षीय बच्चे की उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने गमगीन माहौल में बच्चे को सुपुर्द-ए-खाक कर दिया है। बच्चे की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मोहल्ले के लोग पीड़ित परिवार को सांत्वना देने में लगे हुए हैं।
कस्बे के मोहल्ला डगडुंगरा निवासी शहजाद के पांच वर्षीय पुत्र शाद को कई दिनों से बुखार आ रहा था। परिजन शाद को कस्बे के एक निजी चिकित्सालय से दवाई दिलवा रहे थे। हालत में सुधार न होने पर परिजनों ने बच्चे को शामली के एक चिकित्सालय में भर्ती कराया। बच्चे की गंभीर हालत के चलते चिकित्सक ने बच्चे को हरियाणा के रोहतक जिले के एक निजी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया, जहां उपचार के दौरान शाद ने दम तोड़ दिया। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने मामले की जानकारी होने से इंकार किया है।
धमाकेदार ख़बरें
