मुजफ्फरनगर। मोबाइल पर व्हाट्सएप काॅल कर साइबर ठगों ने अश्लील वीडियो के माध्यम से अपने जाल में एक किसान को फंसा लिया और उसे वीडियो वायरल करने का भय दिखाकर दस लाख रुपये ठग लिए। फिर भी रुपये की मांग जारी रखी गई तो किसान ने सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

लाइन थाना क्षेत्र की जाट काॅलोनी निवासी एक किसान के पास कई दिन पहले मोबाइल व्हाट्सएप पर वीडियो काॅल आई। किसान ने जैसे ही काॅल रिसीव की और वह कुछ समझ पाते इससे पहले ही मोबाइल की वीडियो में युवती ने अश्लीलता शुरू कर दी। काॅल को उन्होंने तुरंत काट दिया। कुछ देर बाद ही किसान के मोबाइल पर बातचीत करते हुए उनकी अश्लील वीडियो बनाने की जानकारी दी गई। किसान से पैसे की भी मांग की गई और पैसा न देने पर उनकी वीडियो वायरल करने की धमकी दी।

है कि उसके बाद किसान को अलग-अलग नंबरों से कॉल कर ब्लैकमेल किया जाने लगा। वीडियो कॉल को वायरल करने की धमकी दी जाने लगी। सामाजिकता और लोकलाज के डर से किसान ने अपने परिचितों से उधार लेकर साइबर ठगों के बताए खातों में अलग-अलग समय पर दस लाख चौदह हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। इसके बाद ठगों की और रुपये की मांग जारी रही। इससे पीड़ित किसान परेशान हो चला तो उसने यह जानकारी साइबर क्राइम पुलिस टीम को दी। साइबर टीम ने जांच पड़ताल की और इसके बाद सिविल लाइन थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया।