
मुजफ्फरनगर। कूकड़ा में कब्रिस्तान और माता के स्थान को लेकर 15 साल से चल रहा विवाद खत्म हो गया है। एसडीएम के साथ राजस्व विभाग की टीम ने जमीन की पैमाइश कर तारबंदी कराई। दोनों पक्षों के सैकड़ों लोग मौके पर मौजूद रहे।
कूकड़ा गांव के लोगों ने डीएम से शिकायत की थी कि कब्रिस्तान की जमीन को उनके धर्मस्थल की जमीन के अंदर बढ़ा दिया गया है। कागजों में कब्रिस्तान की जितनी जमीन है, उससे दोगुनी पर कब्जा कर लिया गया है। सात दिन से तहसील के लेखपालों की टीम यहां मौजूद तालाब, कब्रिस्तान और माता के स्थान की पैमाइश कर रही थी। रविवार को जमीन का सारा रिकाॅर्ड निकाला गया। कूकड़ा गांव के रिकाॅर्ड में माता के स्थान के लिए 750 मीटर जमीन है। कब्रिस्तान के लिए 2270 मीटर जमीन छोड़ी गई है। जांच में मौके पर कब्रिस्तान 4500 मीटर में पहुंच गया है। तालाब और माता के स्थान की जमीन पर अतिक्रमण मिला।
रविवार को एसडीएम परमानंद झा राजस्व विभाग की टीम के साथ मौके पर पहुंचे। दोनों पक्षों की मौजूदगी में पैमाइश कराई गई। एसडीएम सदर ने बताया कि माता के स्थान की 750 मीटर जमीन को अलग कर तारबंदी कर दी गई है। कब्रिस्तान में तालाब की जमीन को जोड़ दिया गया है, इसे भी अलग किया जाएगा। फिलहाल दोनों पक्षों के बीच का विवाद समाप्त हो गया है। यहां जमीन को लेकर दोनों पक्षों में कई बार तनाव की स्थिति बन चुकी है।
धमाकेदार ख़बरें
