सहारनपुर। जिले में बुखार का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है। तेजी के साथ बुखार लोगों को अपनी चपेट में ले रहा। हाल यह है कि एक अगस्त से लेकर अब तक करीब सात लाख रुपये की पैरासिटामोल का वितरण जनपदीय ड्रग वेयर हाउस से किया जा चुका है। स्टॉक कम होने पर पिछले महीने बिजनौर और शामली से नौ लाख पैरासिटामोल की गोलियां मंगानी पड़ी थी।

इन दिनों सरकारी और निजी अस्पतालों में सबसे ज्यादा बुखार के मरीज आ रहे हैं। राजकीय मेडिकल कॉलेज, एसबीडी जिला अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और हेल्थ एंड वेलनेस सेंटरों में अगस्त से लेकर अब तक 50 हजार से अधिक बुखार के मरीज देखें गए, जबकि बुखार के मरीजों की संख्या दिनोंदिन बढ़ती जा रही है।

एक अगस्त से लेकर अब तक जनपदीय ड्रग वेयर हाउस से 16.39 लाख पैरासिटामोल की गोलियां सरकारी अस्पतालों को वितरित की जा चुकी है। जिनकी कीमत लगभग सात लाख रुपये है। सबसे ज्यादा स्वास्थ्य केंद्रों पर पैरासिटामोल की दवा गई।