सहारनपुर| उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जनपद में गागलहेड़ी थानाक्षेत्र में सदिग्ध परिस्थितियों मे महिला की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ सदर सहित फारेंसिक टीम ने मोके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।

के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव भरतपुर निवासी सुनील कुमार की पत्नी कोमल (30) वर्ष की सदिग्ध परिस्थितियों मे अस्पताल मे मौत हो गई। जिसकी जानकारी डाक्टरो द्वारा पुलिस को दी गई।

पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया है। वहीं गांव मे पहुंचकर सीओ सदर अभितेश सिंह सहित फारेंसिक टीम ने मोके पर जांच पड़ताल करते हुए कुछ सेंपल एकत्र किए हैं।

सदर अभितेश सिंह ने बताया की शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चलेगा उसके बाद ही आगे की कार्यवाही की जाएगी।

सुनील की शादी वर्ष 2019 मे थाना नागल के गांव नगली निवासी कोमल के साथ हुई थी। सुनील रेलवे जगाधरी वर्कशाप मे नौकरी करता है। तथा कोमल से दो बच्चे है। जिनकी उम्र चार ओर तीन साल है। सुनील ने बताया की कोमल को कई दिनों से बुखार आदि आ रहा था। जिसके चलते उसकी तबियत खराब हो गई थी ओर उसे सहारनपुर किंग हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया था जहाँ उसकी रविवार सुबह मौत हो गई है।