मुजफ्फरनगर। जिले के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। जिले में केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ0 संजीव बालियान के प्रयास से 88 सडकों का निर्माण स्वीकृत हो गया है। इनमें बुढाना, चरथावल, खतौली तथा मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा की सडकें शामिल हैं।
केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ. संजीव बालियान ने अपनी लोकसभा क्षेत्र की चार विधानसभा क्षेत्रों में 88 ग्रामीण मार्गों को स्वीकृत कराया है। 120 किलोमीटर के यह समस्त कार्य लोक निर्माण विभाग के माध्यम से पूरे होंगे।
डॉ. बालियान ने बताया कि प्रदेश के लोनिवि मंत्री जितिन प्रसाद ने इन सभी कार्यों की स्वीकृति प्रदान करते हुए बजट जारी कर दिया है। इन कार्यों में बुढ़ाना विधानसभा क्षेत्र में में 32 ग्रामीण मार्ग बनाए जाएंगे।
चरथावल विधानसभा क्षेत्र में 26, खतौली में 23, सदर विधानसभा में सात सड़कें बनेंगी। सडक़ों का पैसा स्वीकृत हो गया है। जल्द ही निर्माण कार्य शुरु हो जाएगा।
उनका प्रयास है कि गन्ने का सत्र शुरू होने से पहले इन ग्रामीण सड़कों का निर्माण हो जाए, जिससे किसानों को परेशानी का सामना न करना पड़े। जिन गांवों में लोगों ने मांग की थी उन सभी में ये सड़कें पास हुईं हैं।