मुजफ्फरनगर। शहर के अस्पताल में ईलाज के लिए आई एक महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने जमकर हंगामा किया। आरोप है कि इस दौरान अस्पताल में तोडफोड भी की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही लोगां को समझा बुझाकर मामला शांत कराया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुरकाजी थाना क्षेत्र के भैसानी गांव निवासी सुनीता पत्नी चंद्रकिरण को कोर्ट रोड स्थित हर्ष नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसकी जानकारी मिलते ही स्वजन और ग्रामीण नर्सिंग होम पहुंचे और डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा शुरू कर दिया।

हंगामे की जानकारी मिलते ही सिविल लाइन थाना पुलिस नर्सिंग होम पहुंची और आधे घंटे की मशक्कत के बाद आक्रोशित स्वजन को समझा-बुझाकर शांत किया।

उधर, डॉक्टर अजय कुमार ने मीडिया को बताया कि सुनीता को सुबह पौने दस बजे स्वजन नर्सिंग होम लेकर आए थे। उस वक्त सुनीता बुखार से पीड़ित थी और उनके मुंह से खून निकल रहा था। प्लेटलेट्स भी डाउन थी।

पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी तथा लोगां को समझा बुझाकर मामला शांत कराया। आरोप है कि महिला के परिजनों द्वारा अस्पताल में तोडफोड भी की गई।