मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवईनगर में तबलशाह पीर के पास स्थित एक फर्नीचर के कारखाने में लगी भीषण आग में लाखों रुपये का संपत्ति जलकर राख हो गई। कारखाने के मालिक ने एक मिस्त्री पर एडवांस न देने पर कारखाने में आग लगाने का आरोप लगाया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में शहर कोतवाली क्षेत्र के किदवई नगर तबलशाह पीर के पास फहीम का फर्नीचर बनाने का कारखाना है। बीती रात कारखाने में भीषण आग लग गई, जिसमें करीब 5 लाख रुपये का सामान जलकर राख हो गया।

फहीम का आरोप है कि उससे एक चिनाई मिस्त्री ने काम के लिए एडवांस की मांग की थी, जिसके लिए उसने मना कर दिया था। आरोप है कि इसी से खफा होकर मिस्त्री ने कारखाने में आग लगाई है। मामले में शहर कोतवाली में तहरीर दी गई है।