शामली। संपूर्ण गन्ना भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर किसानो ने भूख हड़ताल शुरू कर दी थी। इसी दौरान एक किसान की हालत बिगड़ गई जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
संपूर्ण गन्ना भुगतान कराए जाने की मांग को लेकर शामली चीनी मिल परिसर के प्रशासनिक भवन के बाहर पांच किसानों की भूख हड़ताल शुरू हो गई। भूख हड़ताल के तीसरे दिन सिंभालका के एक किसान ओमपाल सिंह की हालत बिगड़ गई। किसान को जिला संयुक्त अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया।
मंगलवार को किसानों की समस्याओं को लेकर शामली चीनी मिल के प्रशासनिक कार्यालय भवन के बाहर 51वें दिन बेमियादी धरना जारी रहा। ओमपाल सिभांलका, प्रभात, मेघपाल, वीरेंद्र हसनपुर आदि भूख हड़ताल पर बैठे थे।