मुजफ्फरनगर। जनपद में अलग-अलग स्थानों पर हुए हादसों में एक मजदूर सहित दो लोगां की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिस ने दोनों मृतकों के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरु कर दी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली के गांव सूजडू निवासी वसीम (32) जड़ौदा में दुर्गा इस्पात फैक्टरी में काम करता था। वह बुधवार देर रात अपने साथी सूजडू निवासी शमीम के साथ फैक्टरी से बाइक पर गांव आ रहा था। बाइक को शमीम चला रहा था। सूजडू गांव के पास सड़क पर उन्हें गांव का ही फरमान खड़ा दिखाई दिया तो शमीम ने बाइक रोक दी।
तभी पीछे से तेज गति से आए ट्रक-ट्रॉला ने बाइक में टक्कर मार दी इस हादसे में घायल होने पर तीनों युवकों को उपचार के लिए ले जाया गया। जिला अस्पताल में डॉक्टरों ने वसीम को मृत घोषित कर दिया। अन्य दोनों को उपचार दिया गया। पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
उधर, भोपा के गांव कादीपुर के मूल निवासी बलराम अपने जौली निवासी बहनोई चंद्रपाल (40) व आठ वर्षीय भांजे आदित्य के साथ बाइक पर मुजफ्फरनगर से गांव आ रहे थे। पचेंडा पुल के पास पीछे से आए डंपर ने बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में चंद्रपाल की मौत हो गई। दोनों हादसों में मृतकों के शव पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। दोनों हादसों का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने फरार वाहनों व चालकों की तलाश शुरू कर दी है।