साहरनपुर। सदर बाजार क्षेत्र से हैरान कर देने वाली घटना सामने आ रही है। यहां एक दरोगा ने ट्रेन के सामने कूद कर आत्महत्या की कोशिश की है। गनीमत यह रही कि मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया।

कोतवाली सदर बाजार में तैनात उप निरीक्षक योगेंद्र शर्मा ने जिला अस्पताल पुल के नीचे रेलवे ट्रैक पर आत्महत्या की कोशिश की। गनीमत यह रही की मौके पर मौजूद लोगों ने उन्हें बचा लिया। हालांकि ट्रेन की चपेट में आने से उनके हाथ की हड्डी टूट गई।

आनन-फानन में उन्हें जिला अस्पताल ले जाया गया। जिला अस्पताल से उन्हें हायर सेंटर के लिए रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि दरोगा मानसिक तनाव में रहते हैं, लेकिन आत्महत्या की कोशिश के कारण पुलिस को पता नहीं लग पा रहे हैं।