मुजफ्फरनगर। जानसठ थाना क्षेत्र के मीरापुर कस्बे से संदिग्ध हालत में युवती गायब हो गयी , जिसका शव प्रयागराज से मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है। बताया गया है कि युवती के अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया गया था । पुलिस और परिजन युवती की तलाश कर रहे थे।
मीरापुर के मोहल्ला कोटला निवासी युवती और कस्बे के मोहल्ला लाडो वाला कुआं निवासी विपिन संदिग्ध हालात में गायब हो गए थे। पीड़िता की मां ने आरोपी विपिन के विरुद्ध अपहरण का मुकदमा दर्ज कराया था। इस दौरान मंगलवार को युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में प्रयागराज में मौत हो गई। आरोपी ने युवती की मौत की सूचना उसके परिजनों को दी। पीड़ित परिवार ने आरोपी पर हत्या करने का आरोप लगाते हुए पुलिस को मामले की जानकारी दी है।
बुधवार को मीरापुर थाने की पुलिस मृतका के शव और आरोपी को लेकर कस्बे में पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। यह भी बताया गया कि आरोपी कोर्ट मैरिज करने के लिए युवती को लेकर प्रयागराज गया था, जहां पर संदिग्ध परिस्थिति में उसकी मौत हो गई।
आरोपी विपिन मीरापुर में गिफ्ट सेंटर का संचालक है। पुलिस जांच में यह भी सामने आया है कि वह शराब की तस्करी करने के आरोप में जेल जा चुका है। एसओ रवेंद्र सिंह यादव ने बताया कि पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आने के बाद ही युवती की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।