मुज़फ्फरनगर। जीएसटी टीम द्वारा आज शहर में कुछ स्थानों पर छापे मारे गए, इनमें लेडीज कपडों का एक शोरूम भी शामिल रहा। इस दौरान टीम ने करोडों रुपये का अवैध कारोबार पकडा। टीम ने व्यापारी से 15 लाख रुपये का जुर्माना वसूला।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जीएसटी की टीम ने आज शहर के सदर बाजार स्थित एक रेडीमेड लेडीज कपड़ों के शोरूम छापा मारा। बताया जा रहा है कि टीम ने इसके अलावा बझेडी में स्थित एक कपड़ों के गोदाम पर भी जांच की।

बताया जा रहा है कि लगभग 19 घंटे तक चली जीएसटी टीम की जांच में 1.50 करोड़ रुपये से अधिक का अवैध लेनदेन सामने आया। जीएसटी विभाग की टीम ने व्यापारी से 15 लाख रुपये का जुर्माना मौके पर वसूला किया। जीएसटी टीम के छापे की खबर से कारोबारियों में हलचल की स्थिति रही।