मुजफ्फरनगर। शहर के लोगों के लिए बडी खुशखबरी है। शहर में करीब एक करोड रुपये की लागत से वॉकिंग वे बनेगा। नाले पर बनने वाले वॉकिंग वे से जहां गंदगी खत्म होगी वहीं लोगां को सुबह-शाम घूमने के लिए एक बेहतरीन जगह भी मिलेगी।

शहर में सरकुलर रोड पर शाकुंतलम के सामने मुख्य मार्ग पर वॉकिंग-वे बनाए जाने की तैयारी चल रही है। गन्ना शोध संस्थान से सुजडू पुलिस चौकी से पहले ही खत्म होने वाला यह वॉकिंग-वे सुबह टहलने वाले लोगों के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। नागरिक यहां पर सुबह-शाम सैर-सपाटा कर सकेंगे।

नगर पालिका मुख्य मार्ग पर शहर का पहला वॉकिंग-वे बनाने जा रही है। इस वॉकिंग-वे की चौड़ाई लगभग चार मीटर होगी, जबकि लंबाई 800 मीटर है। गन्ना शोध संस्थान से खादी गांधी आश्रम के गेट के सामने तक नाले के ऊपर निर्माण होगा। इसमें कुछ सड़क मार्ग भी शामिल किया जाएगा।

डिजाइन इस तरह किया जाएगा, जिससे सड़क पर चलने वाला वाहन इस रास्ते पर न आ सके। नगर पालिका के निर्माण विभाग ने इसका प्रोजेक्ट तैयार कर दिया है।

डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी के निर्देश पर यह प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। इस प्रोजेक्ट पर लगभग एक करोड़ का खर्च आएगा। इस वॉकिंग वे के बनने से यहां नाले की गंदगी खत्म हो जाएगी। सड़क का सुंदरीकरण हो जाएगा। आम जनता को सुबह-शाम सैर करने का लाभ होगा।

नगर पालिका के निर्माण विभाग के एई अखंड प्रताप सिंह ने बताया कि पालिका ने 800 मीटर लंबे वॉकिंग-वे के लिए प्रोजेक्ट तैयार कर दिया है। एक करोड़ में बनने वाले इस वॉकिंग-वे के बनने से क्षेत्र की आम जनता को लाभ होगा।