अहमदाबाद । ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस विश्व कप में शुरुआती दो मैच बेहद निराशाजनक रहे थे। टीम को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार आठ मैच जीते हैं।

पहली बार पूरी तरह भारत की मेजबानी मे खेले जा रहा विश्व कप 2023 अपने अंजाम तक पहुंचने वाला है। 19 नवंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में फाइनल खेला जाएगा। इस मैच को लेकर फैंस में काफी उत्सुकता है।

टीम इंडिया ने सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को 70 रन से और ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराया था। 44 दिन पहले शुरू हुए इस टूर्नामेंट में अब तक 47 बेहतरीन और रोमांचक मैच खेले जा चुके हैं। यह टूर्नामेंट देश के 10 मैदानों पर खेले गया। जहां भारत ने सबसे ज्यादा नौ वेन्यू पर मैच खेले और सिर्फ हैदराबाद में कोई मुकाबला नहीं खेला। ऑस्ट्रेलिया ने आठ वेन्यू पर मैच खेले।

भारतीय खिलाड़ियों ने इस पूरे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा यात्रा की। आठ अक्तूबर को चेन्नई के खिलाफ टूर्नामेंट के पहले मैच से अहमदाबाद में फाइनल तक टीम इंडिया करीब 13,535 किलोमीटर की यात्रा कर चुकी है। पृथ्वी का व्यास 12,742 किलोमीटर है।

यानी भारतीय टीम ने इस विश्व कप में पृथ्वी के एक चक्कर लगाने से ज्यादा यात्रा कर ली है। अहमदाबाद में फाइनल के लिए पहुंचने तक भारत ने कुल 11,029 किलोमीटर की यात्रा की। वहीं, इसमें अगर वॉर्म अप मैचों की यात्रा को भी शामिल कर लें यानी भारत ने दो वॉर्म अप मैच के लिए गुवाहाटी से तिरुवनंतपुरम की यात्रा की थी, जिसकी दूरी 2506 किलोमीटर है।

इसे जोड़कर भारतीय टीम ने 13,535 किलोमीटर की यात्रा की। इसके बावजूद भारतीय टीम किसी मैच में कमजोर या थकी हुई नहीं दिखी और विश्व कप जीतने का जज्बा उनमें कूट-कूटकर भरा हुआ दिखा।

भारतीय टीम ने पिछले 44 दिन में इतनी यात्रा के बावजूद लगातार 10 मैच जीते हैं। इस दौरान टीम इंडिया ने लीग राउंड में ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान, पाकिस्तान, बांग्लादेश, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड को शिकस्त दी। वहीं, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को सेमीफाइनल में 70 रन से हराया और चौथी बार फाइनल में जगह बनाई।

वहीं, ऑस्ट्रेलिया की टीम के इस विश्व कप में शुरुआती दो मैच बेहद निराशाजनक रहे थे। टीम को पहले भारत और फिर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि, इसके बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जबरदस्त वापसी की और लगातार आठ मैच जीते हैं।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने लीग राउंड में भारत और दक्षिण अफ्रीका से हारने के बाद श्रीलंका, पाकिस्तान, नीदरलैंड, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, अफगानिस्तान और बांग्लादेश को शिकस्त दी। इसके बाद सेमीफाइनल में दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर आठवीं बार फाइनल में जगह बनाई।

भारत की तरह ऑस्ट्रेलिया ने भी अपने विश्व कप 2023 सफर की शुरुआत चेन्नई से की थी। इस दौरान टीम ने फाइनल के लिए अहमदाबाद पहुंचने तक कुल 10,099 किलोमीटर की यात्रा की। भारत ने जहां नौ वेन्यू पर नौ लीग मैच खेले, वहीं ऑस्ट्रेलिया ने आठ वेन्यू पर नौ लीग मैच खेले। ऑस्ट्रेलिया को वॉर्म अप मैच के लिए हैदराबाद से तिरुवनंतपुरम की यात्रा करनी पड़ी थी। उसे मिलाकर ऑस्ट्रेलिया ने कुल 11,105 किलोमीटर की यात्रा की।

टीम को इतनी यात्रा की वजह से कुछ फिटनेस के मामले भी सामने आए थे। मैक्सवेल भी अनफिट हुए थे, वहीं कुछ खिलाड़ियों को अत्यधिक गर्मी की मार झेलनी पड़ी थी। हालांकि, इन सबके बावजूद कंगारू टीम फाइनल में पहुंचने में कामयाब रही।

भारत चौथी बार विश्व कप के फाइनल में पहुंचा है। 1983 में कपिल देव की कप्तानी में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार खिताब जीता था। 2003 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। तब सौरव गांगुली कप्तान थे। इसके आठ साल बाद 2011 में जब भारत फाइनल में पहुंचा तो उसने श्रीलंका को हराकर दूसरी बार खिताब जीत लिया।

दूसरी ओर, कंगारू टीम आठ साल के बाद विश्व कप का फाइनल खेलेगी। वह 1987, 1999, 2003, 2007 और 2015 में चैंपियन बनी थी। ऑस्ट्रेलिया को 1975 और 1996 के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था। उसे पिछली बार 2019 में इंग्लैंड ने सेमीफाइनल में बाहर कर दिया था।