अहमदाबाद ।  विश्व कप का फाइनल टीम इंडिया और पांच बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के बीच खेला जा रहा है । यह क्रिकेट इतिहास में एक महत्वपूर्ण क्षण है। आम लोगों से लेकर सेलेब्स तक इस मैच को देखने के लिए नरेंद्र मोदी स्टेडियम में पहुंचे हैं।

वहीं, अनुष्का शर्मा अपने पति और क्रिकेटर विराट कोहली का समर्थन करने के लिए स्टैंड में मौजूद हैं। उन्हें अहमदाबाद में दुनिया के सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम में देखा गया। सफेद और नीले मैक्सी गाउन में अभिनेत्री हमेशा की तरह खूबसूरत लग रही थीं। अभिनेत्री की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।

इससे पहले अभिनेत्री को 18 नवंबर को अहमदाबाद एयरपोर्ट पर अपनी फ्लाइट से उतरते हुए देखा गया था। व्हाइट एथनिक सूट में एक्ट्रेस काफी खूबसूरत लग रही थीं। उनके साथ उनकी बेटी वामिका भी थी, जो अपनी नानी की गोद में थी। भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले की बात करें तो इस मैच में टीम इंडिया पहले बल्लेबाज कर रही है।

खबर लिखे जाने तक भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट गिर चुके थे। रोहित शर्मा 47 रन, शुभमन गिल चार, श्रेयस अय्यर चार और विराट कोहली 54 रन बनाकर मैदान से बाहर जा चुके हैं। कोहली के अर्धशतक के बाद उनकी पत्नी अनुष्का खड़ी होकर तालियां बजाती नजर आईं।