गाजियाबाद। मुजफ्फरनगर निवासी हेड कांस्टेबल के गाजियाबाद स्थित घर से लाखों रुपये के जेवर व नकदी चोरी कर लिए गए। इसके अलावा एक वकील के घर के भी ताले तोडकर लाखों की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गणेशपुरम कॉलोनी गांव मोरटी नंदग्राम निवासी तरुण कुमार तोमर दिल्ली हाईकोर्ट में प्रैक्टिस करते हैं। उनका कहना है कि 18 नवंबर की सुबह वह घर पर ताला लगाकर कोर्ट चले गए थे। जरूरी काम होने के कारण वह घर नहीं लौटे।
20 नवंबर को जब वह घर पहुंचे तो उन्हें घर के ताले टूटे मिले और अंदर सामान बिखरा मिला। उन्होंने अलमारी व सभी जगह देखा तो 55 हजार की नकदी समेत गहने, चांदी, प्लेटनियम डायमंड की अंगूठी समेत अन्य सामान गायब था। उनका करीब छह लाख का नुकसान हुआ है। मामले में उन्होंने डायल 112 पर पुलिस को सूचना देकर मुकदमा दर्ज कराया।
दूसरी घटना नंदग्राम के उत्तरांचल नगर एसबीएम रोड पर हेड कांस्टेबल मित्रसैन के यहां हुई। मित्रसैन मूलरूप से मुजफ्फरनगर के रहने वाले हैं। वह गाजियाबाद के शालीमार गार्डन थाने में तैनात हैं। उनका कहना है कि उनकी पत्नी बच्चों को लेकर मुजफ्फरनगर गई हुई थी, वह उन्हें लेने मुजफ्फरनगर गए थे।
इसी दौरान चोरों ने ताले तोड़कर 25 हजार रुपये की नकदी समेत करीब डेढ़ लाख के गहने व कीमती दस्तावेज चोरी कर ले गए। घटना 15 नवंबर की है। 16 नवंबर को जब वह वापस लौटे तो उन्हें चोरी का पता चला।
हेड कांस्टेबल मित्रसैन ने बताया कि घर में सामान चोरी की घटना को देखकर उनके होश उड़ गए। उन्होंने 112 डायल किया लेकिन कॉल नहीं लगी तो उन्होंने थाने जाकर सूचना दी। उन्होंने 16 नवंबर को ही थाने पर तहरीर दे दी। दो दिन बाद पता किया तो पुलिसकर्मी ने कहा तहरीर पता नहीं कहां गुम हो गई। उन्होंने फिर तहरीर लिखकर दी। इसके बावजूद पुलिस को मुकदमा दर्ज करने में नौ दिन लग गए।