मुज़फ्फरनगर । बुढ़ाना रोड पर गन्ने से लदे ट्रक ने बाइक सवार युवक को उस समय कुचल दिया, जब वह अपने साथियों को छोड़कर लघुशंका करने जा रहा था। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम पर भेजा है। जबकि पुलिस ने ट्रक चालक को पकड़ लिया है। एक बाइक पर तीन युवक रिश्तेदारी में मिलने के बाद खतौली किसी काम से आए थे।
बागपत थाना क्षेत्र के सिरसौली निवासी खालिद पुत्र सद्दीक, अनवर पुत्र कल्लू, वसीम पुत्र गफार सोमवार सुबह एक बाइक से मीरापुर थाना क्षेत्र के सिकन्दपुर गांव में किसी काम से गए थे। काम करने के बाद तीनों बाइक से घर वापस लौटते समय बुढ़ाना तिराहे पर रूक गए। भूख लगने पर तीनों ने खाना खाने के लिए होटल की तलाश की।
इसी दौरान खालिद लघुशंका के लिए सड़क किनारे जाने लगा। इस दौरान सामने से आए गन्ने से लदे ट्रक ने कुचल दिया। युवक ट्रक के पिछले पहिये के बीच में फंसकर करीब बीस मीटर तक घिसटता चला गया, जिसमें शरीर के अवशेष सड़क पर बिखर गए। घटना के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पुलिस भी पहुंची।
पुलिस ने ट्रक के बीच में फंसे खालिद के शव को निकाल कर पोस्टमार्टम पर भेज दिया। वहीं घटना के दौरान सड़क पर दोनों ओर जाम लग गया। पुलिस ने ट्रक चालक को हिरासत में लिया है। घटना के बाद मृतक के साथी अनवर व वसीम ने बताया कि दूसरी बाइक पर दो युवक ओर थे जो आगे निकल गए। दो बाइक पर पांच युवक मीरापुर गए थे।
खालिद के साले अनवर ने बताया कि सोमवार सुबह बिना कुछ खाए ही घर से निकल गए थे। मीरापुर में काम करने के बाद तीनों को जोर से भूख लगने लगी। उन्होंने तय कि वह खतौली में ही खाना खाएंगे। बुढ़ाना तिराहे पर जैसे ही पहुंचे तो खालिद लघुशंका करने के लिए जगह की तलाश करने के लिए सड़क किनारे चल रहा था।
कुछ दूर तक तो खालिद सड़क किनारे दिखाई दिया, लेकिन पलक झपकते ही उसका पता नहीं चल पाया। अपने साथी वसीम से कहा कि अभी तो खालिद दिखाई दे रहा था पता नहीं कहा चला गया। इसी दौरान लोगों ने शोर मचाते हुए ट्रक को रोक लिया। जैसे ही ट्रक के पास पहुंचे तो पता चला कि ट्रक के पहियों में खालिद फंसा पड़ा था।
मृतक की उम्र करीब 50 वर्ष की बताई गई है। तीनों युवक मजदूरी की तलाश में गए थे। घटना के बाद दोनों ने खालिद के परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया।
शुगर मिल का पेराई सत्र शुरू होते ही सड़कों पर ओवर लोड वाहन दौड़ने लगते हैं। नगर की शायद ही कोई ऐसी सड़क हो जहां पर गन्ने से भरे ट्रक व ट्राले न गुजरते हो। रही सही कसर खोई से भरे ट्राले कर देते है। पेराई सत्र शुरू होने से अब तक दर्जनों सड़क हादसे हो चुके हैं सभी हादसे ओवर लोड वाहनों की चपेट में आने से हुए हैं।
घटनाओं को लेकर सोमवार को सीओ डा. रवि शंकर मिश्रा ने ट्रांसपोर्ट संचालकों की मिल में बैठक लेकर उनको दिशा निर्देश भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि अगर कोई भी ओवर लोड वाहन सड़कों पर दिखाई दिया तो उसका चालान किया जायेगा।