मुज़फ्फरनगर । थाना सिविल लाइन क्षेत्र के डीएवी इंटर कालेज में बाहरी युवकों के गुट ने एक छात्र के साथ मारपीट की। घटना को अंजाम देकर हमलावर मौके से फरार हो गए। छात्र को सिर में गंभीर चोट लगी है। घायल छात्र के परिजनों की तरफ से कोई तहरीर थाने पर नहीं दी गई है ।
आर्य समाज रोड स्थित डीएवी इंटर कालेज में सोमवार को छुट्टी होने के बाद कुछ बाहरी युवक कालेज में घुस गए। बाहरी युवकों ने छात्र विवेक निवासी रैदासपुरी को पकड़ लिया। हमलावरों ने छात्र पर लात-घूंसों, बेल्ट व डंडों से बेहरमी से पिटाई की। इस दौरान कालेज परिसर में अफरातफरी का माहौल बन गया।
घटना को अंजाम देकर हमलावर छात्र मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया। थाना प्रभारी संजय कुमार सिंह ने बताया कि घायल पक्ष की तरफ से थाने पर कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।