मुज़फ्फरनगर : बुढ़ाना पुलिस हिरासत से एक आरोपी चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने फरार युवक का पीछा भी किया, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को थाना रतनपुरी के गांव नगला निवासी एक युवक को कस्बे के लोगों द्वारा छेड़खानी करते हुए पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया था। पुलिस ने आरोपी को कार्यालय में बैठा रखा था।
आरोपी रात्रि में पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। जिससे भागता देख पुलिस के होश उड़ गए। पुलिसकर्मियों ने भागते आरोपी का पीछा करते हुए गलियों में काफी देर तक खाक छानी, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।
इस सम्बंध में सीओ ने अनभिज्ञता जताई है। जबकि इंस्पेक्टर क्राइम सुरेन्द्र सिंह ने बताया कि आरोपी को पब्लिक द्वारा पकड़ कर दिया गया था। आरोपी के विरुद्ध अभी तक कोई तहरीर नहीं दी गई है। आरोपी के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।