मुजफ्फरनगर। शहर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हालांकि चर्चा यह भी है कि पिस्टल की टेस्टिंग के दौरान चली गोली से युवक की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया।

मिली जानकारी के अनुसार नगर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत शहाबुद्दीनपुर रोड पर बीती रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना पुलिस को मिली। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक का शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजने के बाद मामले की छानबीन शुरू कर दी।

इस मामले को लेकर यह भी चर्चा है कि कुछ दोस्त अवैध रूप से पिस्टल की टेस्टिंग कर रहे थे।इस दौरान चली गोली से जनकपुरी निवासी राज मिश्रा की मौके पर मौत हो गई ।बताया जा रहा है कि युवक मंदिर के पुजारी का इकलौता पुत्र था। परिवार में 5 बच्चों में चार बहनों के साथ एक ही भाई था। जिसकी मौत के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

हादसे की सूचना पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया साथ ही पिस्टल भी कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू कर दी।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>