मुजफ्फरनगर। जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में जबरदस्त टक्कर मार दी जिसके कारण उस पर सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। घटना में घायल मां बेटे की मृत्यु की सूचना मिल रही है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के बुढाना थाना क्षेत्र में आज सुबह एक ट्रक ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी, जिसके कारण उस पर सवार 3 लोग बुरी तरह घायल हो गए। बताया जा रहा है कि घटना में बुरी तरह घायल मां बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान हरसोली निवासी बिल्किस एवं उनके पुत्र शाहनवाज के रूप में होने की सूचना है। घटना में घायल युवक कैराना निवासी शादाब बताया जा रहा है जो कि मृतक महिला का भतीजा है।

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंचे बुढाना थाना प्रभारी संजीव कुमार ने मामले की छानबीन शुरू कर दी। समाचार लिखे जाने तक घटना के पूर्ण विवरण की प्रतीक्षा की जा रही थी।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>