नई दिल्ली। ऑस्ट्रेलिया वर्सेस पाकिस्तान तीसरे टेस्ट के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स टेबल में बड़ा बदलाव हुआ है। सिडनी में खेले गए इस टेस्ट मैच को 8 विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ नंबर-1 टीम का ताज हासिल कर लिया है।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में आठ विकेट से जीत हासिल की। उसने सिडनी में खेले गए मैच को जीतकर सीरीज में पाकिस्तानी टीम का 3-0 से सफाया कर दिया। इसका फायदा कंगारू टीम को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के अंक तालिका में भी मिला। ऑस्ट्रेलिया ने डब्ल्यूटीसी पॉइंट्स टेबल में भारत को पछाड़ नंबर-1 टीम का ताज हासिल कर लिया है।
टीम इंडिया ने हाल ही में साउथ अफ्रीका को केपटाउन में धूल चटाकर पहला स्थान हासिल किया था, हालांकि अब पॉइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया नंबर-1 टीम बन गई है। उसने भारत को दूसरे पायदान पर धकेल दिया है। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भारत और ऑस्ट्रेलिया के प्रतिशत अंकों में ज्यादा अंतर नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के खाते में 56.25 प्रतिशत अंक हैं। वहीं, भारत के पास 54.16 प्रतिशत अंक हैं।
भारतीय टीम को 25 जनवरी से इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से बदला लेने का मौका होगा। वह आईसीसी रैंकिंग के साथ-साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में भी कंगारू टीम को पीछे छोड़ सकती है।