मुज़फ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार करते हुए 7 चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने पूछताछ के बाद वाहन चोरों का चालान कर दिया है। गिरफ्तार एक अभियुक्त पर एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है।
गुरुवार को नई मंडी कोतवाली प्रभारी पंकज पंत ने बताया कि पुलिस ने चैकिंग के दौरान पचैडा रोड से तीन वाहन चोर दीन मोहम्मद निवासी हाजीपुरा, सरताज मोहम्मद निवासी हुसैनिया कालोनी व मोहित शर्मा निवासी बचन सिंह कालोनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने 7 चोरी की बाइक बरामद की है। पुलिस ने थाने लाकर उनसे पूछताछ की। गिरफ्तार अभियुक्त दीन मोहम्मद के खिलाफ शराब तस्करी, आर्म्स एक्ट व धोखाधडी के एक दर्जन से अधिक अपराधिक मामले दर्ज है। पुलिस बरामद की गयी बाइकों को ट्रेस करने का प्रयास कर रही है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>