कुशीनगर। जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां गुरुवार की सुबह करीब नौ बजे नगरपालिका क्षेत्र के परागपुर मोहल्ले के सामने हाटा से गौरी बाजार जाने वाली सड़क पर एक कार ने सड़क पार कर रहे दो किशोरों को रौंद दिया।
इस दुर्घटना में एक किशोर की मौके पर ही मौत हो गई, तो दूसरे ने अस्पताल जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। दोनों किशोर एक ही मोहल्ले के रहने वाले थे। पुलिस ने शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जिस कार से दुर्घटना हुई, उसे पुलिस ने कब्जे में ले लिया।
हाटा नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड नंबर-10 अंबेडकरनगर के रहने वाले विपिन कुमार (14) और विवेक (16) गुरुवार को अपने किसी रिश्तेदार के घर परागपुर मोहल्ले में गए थे, जो कि हाटा से गौरी बाजार जाने वाली मार्ग पर स्थित है। सुबह करीब नौ बजे वह मोहल्ले के सामने ही सड़क पार कर रहे थे। उसी समय गौरी बाजार की ओर से आ रही एक तेज रफ्तार कार ने दोनों को रौंद दिया।
घटना के बाद कार सड़क के किनारे खड़ी हो गई। यह देख लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो वहां दोनों किशोर लहूलुहान हालत में सड़क पर पड़े हुए थे। उनमें एक की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि दूसरे की सांस चल रही थी।
लोगों ने आनन-फानन घायल किशोर को हाटा सीएचसी भिजवाया। वहां उसकी हालत चिंताजनक देख डॉक्टर ने तुरंत मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन गोरखपुर पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।
पुलिस ने दोनों किशोरों के शवों का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दी। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है। वहीं चालक मौके से ही फरार हो गया।
हाटा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक आरके सिंह ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर कार चालक के विरुद्घ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
a href=”https://play.google.com/store/apps/details?id=com.asbnewsindia”>