सहारनपुर । कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक इमरान मसूद ने कहा कि 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाले कार्यक्रम को लेकर भाजपा राजनीति कर रही है। मंदिर जाने के लिए निमंत्रण की क्या जरूरत है। कोई भी व्यक्ति मंदिर जा सकता है। कांग्रेस 14 जनवरी से न्याय यात्रा की शुरुआत करेगी।

गुरुद्वारा रोड स्थित कार्यालय पर पत्रकार वार्ता के दौरान कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने कहा कि एनसीआरबी की रिपोर्ट के अनुसार, महिलाओं के साथ होने वाले अपराध में उत्तर प्रदेश नंबर एक पर हैं।

उन्होंने कहा कि वाराणसी में छात्रा की तीन लड़कों ने हथियारों के बल पर अश्लील वीडियो बनाई और दुष्कर्म किया। प्रदेश सरकार इस घटना को छिपाने में लगी रही। प्रधानमंत्री के लोकसभा क्षेत्र में हुई यह घटना देश को शर्मसार करने वाली है।

प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने कहा था कि इस मामले में भाजपा के लोगों का हाथ है। सरकार ने आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाए उन्हें मध्य प्रदेश के चुनाव प्रचार में भेज दिया। 14 जनवरी को राहुल गांधी मणिपुर से न्याय यात्रा की शुरुआत करेंगे। इसी दिन जिले में पांच किलोमीटर तक न्याय यात्रा निकाली जाएगी।

उन्होंने विनोद उपाध्याय की मुठभेड़ के दौरान मौत के मामले पर सवाल उठाए। इस दौरान जिलाध्यक्ष चौधरी मुजफ्फर अली, महानगर अध्यक्ष वरूण शर्मा, पूर्व विधायक सुरेंद्र कपिल, जिला प्रवक्ता गणेश दत्त शर्मा, चंद्रजीत सिंह निक्कू मौजूद रहे।