सहारनपुर। कोतवाली देवबंद क्षेत्र के गांव हाशिमपुरा निवासी नईम का आरोप है कि तीन माह पूर्व पड़ोसी का रिश्तेदार उनके परिवार की लड़की को लेकर चला गया था। आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वर्तमान में आरोपी जेल में बंद हैं। नईम का आरोप है कि इसी रंजिश में पड़ोस में रहने वाले पिता-पुत्र समेत चार लोग शनिवार की रात उनके घर में घुसकर हमला कर दिया। आरोपियों ने पिता इकबाल (55) और बहनों के साथ मारपीट की। इतना ही नहीं विरोध करने पर आरोपियों ने पथराव भी कर दिया। नईम का आरोप है कि मारपीट के दौरान पिता इकबाल जमीन पर गिर गए और उनकी मौत हो गई। लोगों के एकत्र होने पर आरोपी फरार हो गए।
पता लगने पर कोतवाली देवबंद पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। नईम ने आरोपी पिता-पुत्रों सहित चार के खिलाफ तहरीर दी। सीओ अशोक सिसौदिया ने भी मौके पर पहुंचकर छानबीन की।वहीं, एसपी देहात सागर जैन का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इकबाल की मौत की वजह से हार्ट अटैक आई है। फिलहाल मृतक के बेटे द्वारा लगाए मारपीट और पथराव के आरोप की जांच चल रही है। छानबीन के बाद कार्रवाई की जाएगी।