मुजफ्फरनगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के बागोवाली चौराहे के पास से अज्ञात वाहन की टक्कर से महिला की मौत हो गयी। उसके पति को मामूली चोट आयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
थाना देवबंद क्षेत्र के गांव झकवाला निवासी संजय शर्मा व उसकी पत्नी ललिता बाइक पर सवार होकर मुजफ्फरनगर आए थे। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में बागोवाली चौराहे के पास से अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी।
हादसे में महिला की मौत हो गयी। उसके पति को मामूली चोट आयी है। हादसे की जानकारी मिलते ही नई मंडी कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गयी। पुलिस ने महिला ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।