मुजफ्फर नगर। नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक गांव स्थित फैक्ट्री के आवासीय मकान में आरोपी ने नाबालिग से तमंचा दिखाकर दुराचार किया, जिससे नाबालिग गर्भवती हो गयी।
एक गांव निवासी महिला का कहना है कि वह एक गांव स्थित फैक्ट्री में महिला काम करती है। महिला फैक्ट्री के आवासीय मकान में ही अपनी बेटियों के साथ रहती थी। आरोप है कि वह फैक्ट्री में काम करने चली जाती थी। उसकी गैर मौजदूगी में छपार थाना क्षेत्र के गांव निवासी आरोपी पिछले छह माह से आ रहा था।
आरोप है कि आरोपी ने तमंचा दिखाकर आतंकित करते हुए उसकी नाबलिग बेटी के साथ कई बार दुराचार किया। बेटी की अचानक हालत बिगडने पर वह उसे डाक्टर के पास ले गयी तो डाक्टर ने बताया कि उसकी बेटी गर्भवती है। उसके बाद बेटी ने आरोपी के बारे में उसे जानकारी दी। पीडिता ने आरोपी के खिलाफ थाने में तहरीर दे दी है।