मुजफ्फरनगर।   रतनपुरी थाना प्रभारी अक्षय शर्मा ने बताया कि क्षेत्र के गांव फुलत निवासी शाकिर पुत्र शाहबुद्दीन शेख, अंसार पुत्र गफ्फार अंसारी को जिला मजिस्ट्रेट ने 19 जनवरी को आगामी दो माह के लिए जिला बदर किया गया था। शनिवार को पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से दो चाकू बरामद हुए। पुलिस ने गिरफ्तार दोनों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्रवाई की है। दोनों को न्यायालय में पेश किया है।