मुजफ्फरनगर। अनिल कुमार को मंत्री बनाए जाने से दलित समाज में खुशी की लहर दौड़ गई है। दलित समाज के लोगों ने एक-दूसरे को मिठाई बांटी और आतिशबाजी भी की।
पुरकाजी विधायक अनिल कुमार के मंत्री परिषद की शपथ लेने पर चरथावल क्षेत्र में दलित समाज उत्साहित है। समर्थकों ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी की।
दलित समाज के नेता आदेश कुमार का कहना कि अनिल कुमार का नाता चरथावल से रहा है। यह उनकी राजनीतिक कर्मभूमि है। रालोद अध्यक्ष जयंत सिंह का आभार जताते कहा कि उनकी अनुकंपा से उन्हें कैबिनेट मंत्री बनाया गया। यह समाज और पूरे चरथावल क्षेत्र के लिए गौरव की बात है। इससे समाज की प्रगति होगी और उनकी बात शासन तक पहुंचेगी।
कानूनगोयान मोहल्ले में पटाखे छोड़कर खुशियां मनाईं। आदेश कुमार, सभासद अभिवन, पूर्व सभासद अशोक, पिंटू, संजय कुमार, भूषण आदि ने मिठाईं बांटी गई।