मुजफ्फरनगर। कलक्ट्रेट में मंगलवार को पहुंचे प्रतिनिधिमंडल ने शिक्षक की हत्या के मामले में नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि सोमवार को किए गए धरना-प्रदर्शन के दौरान केवल 25 लाख रुपये की घोषणा कर परिवार के खाते में भिजवाए गए हैं, लेकिन इसके अलावा उनकी अन्य मांगें हैं। जिसके लिए उन्होंने डीएम अरविंद मल्लप्पा बंगारी को ज्ञापन सौंपा है। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष डॉ. राहुल कुशवाहा ने कहा कि शिक्षक के परिवार को 10 करोड़ की आर्थिक सहायता तुरंत दी जाए। शिक्षक के आश्रित को पीसीएस स्तर की नौकरी दी जाए। भविष्य में इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए शिक्षकों की ड्यूटी इस प्रकार के कार्यों में न लगाई जाए। परिषदीय परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण रात में बिना किसी सुरक्षा एवं बिना किसी सरकारी वाहन के न कराई जाए, जो अत्यंत जोखिर पूर्ण कार्य है।
लोकसभा चुनाव में पोलिंग पार्टी के साथ लगाए जाने वाले पुलिसकर्मियों का वेरिफिकेशन कराया जाए। साथ ही उन्हें ड्यूटी से रिलीव करने का अधिकार पीठासीन अधिकारी को दिया जाए। इस मौके पर माध्यमिक शिक्षक संघ के जिला संरक्षक यशपाल सिंह, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष राकेश राठी, जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजीव बालियान, शिक्षणेतर कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष विजय त्यागी, शिक्षक प्रतिनिधि संजीव जावला, शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष अक्षय कुमार, अटेवा के जिलाध्यक्ष प्रीत वर्धन मौजूद रहे।