बागपत। अगले दो महीने में जिले की 149 सड़कें गड्ढामुक्त हो जाएंगी। लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने चल रहे कार्य की सूची शासन को भेज दी है और बताया कि अगले दो महीने में 171 करोड़ रुपये से चल रहे कार्य पूरे करा दिए जाएंगे। जिले की सड़कों को गड्ढामुक्त कराने के लिए लोक निर्माण विभाग के अफसरों ने अलग-अलग प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजे थे। जिसमें कई सड़कों के निर्माण तो कुछ सड़कों में गड्ढामुक्त की कार्ययोजना को स्वीकृति मिली।
जिसमें अलग-अलग प्रस्तावों में 149 सड़कों के निर्माण के लिए 171 करोड़ रुपये बजट खर्च करने की स्वीकृति मिली। जिन पर लोक निर्माण विभाग ने कई महीने पहले काम शुरू करा दिया, जो अब अंतिम चरण में चल रहा है। लोक निर्माण विभाग के अफसरों के मुताबिक अगले दो महीने में सभी सड़कोंं का निर्माण पूर्ण कराकर रिपोर्ट शासन को भेजी जाएगी। लोक निर्माण विभाग की मानें तो जिले की 149 सड़कों पर काम कराया जा रहा है। जिससे जिले के 200 से अधिक गांवों के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी।
जिले में 149 सड़कों पर काम कराया जा रहा है, जो निर्धारित समय में पूर्ण करा दिया जाएगा। जिनकी सूची लखनऊ मुख्यालय को भेजी गई है। – अतुल कुमार, अधिशासी अभियंता, लोनिवि