मुजफ्फरनगर। फिशरमैन कांग्रेस के तत्वाधान में 25 अक्तूबर से मछुआ समुदय की 17 जातियों के आरक्षण और नदी अधिकारों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आरक्षण सत्याग्रह के 11वें दिन डीएम ऑफिस पर दीयों से आरक्षण लिखकर कश्यप समाज के लोगों ने दिवाली मनाई।

प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र कश्यप ने कहा कि मोदी और योगी द्वारा कश्यप निषाद समुदाय को अनुसूचित जाति का आरक्षण एवं उनके अधिकारों को देने का वादा किया था। सात साल से केंद्र की मोदी सरकार एवं साढे़ चार साल से प्रदेश की योगी सरकार ने इस समुदाय से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया।

फिशरमैन कांग्रेस ने इस समुदाय की मांगों को लेकर चल रहे अनिश्चित कालीन आरक्षण सत्याग्रह पर दिवाली मनाने का निर्णय लिया। मौके पर कपिल कश्यप, सौरभ कश्यप, विशाल कश्यप, नीरज कश्यप, गौरव कश्यप, अश्वनी कुमार, अमित कश्यप, सतवीर कश्यप, सूरज कश्यप मौजूद रहे।