मुजफ्फरनगर। खामपुर रोड पर बुधवार सुबह घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे खाई में पलट गया। जिसमें महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी मां और मामा घायल हो गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

गाजियाबाद के खोड़ा कॉलोनी निवासी ब्रजेश देवी की बेटी बेबी उर्फ दुर्गेश त्यागी (27) की शादी नोएडा के फेस-टू निवासी अंशुल त्यागी से हुई थी। कुछ दिन पूर्व बेबी नोएडा से खोड़ा कॉलोनी स्थित मायके आई थी, जहां से वह मां ब्रजेश देवी के साथ अपने मामा रविंद्र त्यागी से मिलने गांव खुड्डा स्थित ननिहाल आई थी। बुधवार सुबह मां-बेटी घर जाने की तैयारी में थीं, जिसके चलते रविंद्र त्यागी अपने ट्रैक्टर से उन्हें रोहाना रेलवे स्टेशन छोड़ने जा रहे थे। जैसे ही वे रोहाना-खामपुर रोड पर काली नदी पुल के पास पहुंचे तो घने कोहरे के चलते ट्रैक्टर सड़क किनारे गहरी खाई में पलट गया। तीनों ट्रैक्टर के नीचे दब गए। शोर मचाने पर एकत्रित हुए ग्रामीणों ने तीनों को किसी तरह ट्रैक्टर के नीचे से निकाला, लेकिन तब तक बेबी उर्फ दुर्गेश त्यागी की मौत हो चुकी थी। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए घायलों को जिला अस्पताल भेजकर उपचार दिलाया।