शाहपुर। गांव बसीकलां में हलवाई की दुकान पर सामान लेने पहुंची छह साल की मासूम संदिग्ध हालात में वहां रखी गर्म चाशनी की कढ़ाही में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई, जिसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पीड़ित परिजनों ने कुछ लोगों पर बच्ची को कढ़ाही में गिराने का आरोप लगाया, जिससे तनाव की स्थिति बन गई। गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है।

थाना क्षेत्र के गांव बसीकलां निवासी इमरान की छह साल की बेटी नाबिया घर के पास स्थित हलवाई की दुकान पर सामान लेने गई थी। इसी दौरान वह संदिग्ध हालात पर दुकान पर रखी गर्म चाशनी की कढ़ाही में गिरकर गंभीर रूप से झुलस गई। उसे तत्काल सीएचसी ले जाया गया, जहां से बच्ची को नाजुक हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। झुलसी बच्ची के परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर रंजिशन बच्ची को गर्म कढ़ाही में डालने का आरोप लगाया, जिसे लेकर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और उनके बीच मारपीट हो गई। बच्ची के परिजनों ने आरोपी पक्ष पर घर में घुसकर मारपीट करने का भी आरोप लगाया, जिससे गांव में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत किया। ऐहतियातन गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। देर शाम तक घटना के संबंध में कोई तहरीर नहीं दी गई थी।